दिवाली पर लॉन्च होगा AI Cloud, मुफ्त में यूजर्स को मिलेगा 100 GB डाटा
मुकेश अंबानी ने कहा कि एआई का फायदा सबको मिलना चाहिए. यह महंगे उपकरणों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. समाज के हर वर्ग की एआई तक पहुंच होनी चाहिए. इसके लिए में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा करता हूं. यह दिवाली से शुरू होगा. इसमें 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.
रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी डाटा कंपनी, चलता है 8 डाटा ट्रैफिक
मुकेश अंबानी ने रिलायंस की AGM में कहा कि रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है. अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है. यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है.
हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर, निवेशक होंगे मालामाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगा. कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी* कंपनी की ओर से एक्सचेंजों में दी गई जानकारी में यह बात सामने आई. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी. इस बात कि घोषणा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी.
RIL जारी करेगा बोनस, 5 सितंबर को हो सकता है ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना जनरल मीटिंग से बड़ी खबर आ रही है. रिलायंस अपने 35 लाख शेयर होल्डर्स को 5 सितंबर को बड़ा तोहफा दे सकता है. जानकारी के मुताबिक रिलाइंस ने बोनस जारी करने का ऐलान किया है।