सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जनपद कुड़वार ब्लाक अंतर्गत, अलीगंज वल्लीपुर मार्ग पर, कोटिया के महमूद की बाग के समीप सड़क के किनारे, मौत को दावत देता यह गढ्ढा बड़ी ही सहजता से देखा जा सकता है। सड़क के किनारे-किनारे कई जगह गड्ढे खोदे गए हैं। मगर जिम्मेदारों को यह गड्ढा नहीं दिखाई दे रहा। जब कि एक तरफ गड्ढा ,दूसरी तरफ सड़क टूटी हुई है। तिसरे अंधा मोड़ होने के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यहां पर यह कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। एक तरफ कुआं दूसरी तरफ खाईं फिर भी जिम्मेदार मौन। जब कि सरकार का सख्त निर्देश है ,कि सड़क किनारे या कहीं भी यदि गड्ढे की खुदाई होती है। तो उसको तत्काल पाटकर आने-जाने वाले रास्ते को सुगम बनाया जाए। प्रदेश सरकार के निर्देशों को ताक पर रखकर लोग खुदाई करके जनता के लिए मौत का कुआं बनाकर छोड़ कर चले जाते हैं। एवं इंतजार करते हैं किसी बड़ी दुर्घटना का। अब देखना है कि शासन व प्रशासन द्वारा कार्यवाही होगी या नहीं।
Tags #SULTANPUR #sultanpurnews
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …