उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को एक अहम निर्देश जारी किया है, जिसमें “पत्रकारों” की “सुरक्षा” और उनकी “समस्याओं” के “समाधान” के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि पत्रकारों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाएं और उनके साथ शिष्ट व्यवहार किया जाए।इसके अलावा, पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सक्षम अधिकारी को नामित किया जाए। निर्देश में यह भी कहा गया है कि पत्रकारों के जीवनभय के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के अलावा, पत्रकारों व उनके परिवारीजनों के विरूद्ध “मिथ्या तहरीर” के आधार पर अभियोग पंजीकृत न किए जाएं। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करें और सूचना निम्नांकित प्रारूप में अपने जोनल अपर पुलिस महानिदेशक के माध्यम से इस मुख्यालय के ई-मेल पर 02 दिनों में अवश्य उपलब्ध कराएं।
Tags #LUCKNOWPOLICE #media #press #uppolice
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …