महोबा : कबरई कस्बे के चन्द्रावल रोड के पास स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा का उद्घाटन एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने फ़ीता काटकर किया। क्षेत्रीय कार्यालय से आई दीपिका सैनी ने एमएलसी का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया। जिसके बाद एमएलसी ने गहरा गाँव निवासी गोमती कुशवाहा को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत दो लाख रुपये की चेक भी प्रदान की। गोमती ने बताया कि उसके पति सीताराम कुशवाहा की एक माह पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी।जिनका खाता कुनेहटा रोड स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में था। जिसके तहत उन्होंने अपने खाता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा का फ़ार्म भरकर बीमा करवाया था। पति की मौत हो जाने के एक माह बाद उन्हें उस बीमा का लाभ आज एमएलसी के हाथ से दो लाख रुपये की चेक के रूप में प्राप्त हुआ।गोमती का कहना है कि उसके चार पुत्रियों में से 13 वर्षीय नीलम , 10 वर्षीय ममता, 5 वर्षीय दीपिका एवं 2 वर्षीय छुटकी है जिनकी पढ़ाई लिखाई में वह इस पैसे का उपयोग करेगी। जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि आर्यावर्त बैंक शाखा से व्यापारियों के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों एवं किसानों को लाभ मिलेगा एवं किसानों का काम समय से हो पाएगा तथा बैंक के द्वारा उन्हें अच्छी सुविधाएँ प्रदान की जायेगी। उद्घाटन के दौरान आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार शुक्ला, नई शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार, उपप्रबंधक रवि कुमार, कुनेहटा रोड शाखा के प्रबंधक राकेश शुक्ला , मंजेश तिवारी एडवोकेट , अनुज जैन शाखा प्रबंधक सिजहरी एवं नई शाखा के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
