सुल्तानपुर : बल्दीराय थाना परिसर में शुक्रवार को ईद मिलाद उन नबी को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि त्योहार में किसी ने खलल डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। एसडीएम गामिनी सिंगला (आईएएस) ने कहा कि ईद मिलाद उन नबी इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है। इसी तारीख को मुस्लिम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाता है। इसको आपसी एकता व भाईचारे के साथ मनाए।सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने कहा कि क्षेत्र में शांति सद्भावना को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।इसके बाद थाना क्षेत्र के बल्दीराय कस्बा,पटेला,गनापुर,पारा बाजार,रसूलपुर,इब्राहीमपुर व वलीपुर बाजार में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान बीडीओ वैशाली (आईएएस), चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश यादव,एसडीओ विधुत विभाग अरुण कुमार, थानाध्यक्ष आरबी सुमन,देहली चौकी अनिल कुमार अवस्थी,पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह,एडीओ समाज कल्याण रवि राणा,प्रधान मोहम्मद सम्मू,प्रधान मोहम्मद रिजवान,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,प्रधान हजारी लाल साहू,सफीक अहमद,प्रधान राजेश दुबे ,प्रधान राजेश तिवारी,प्रधान अकील अहमद,प्रधान मुरलीधर वर्मा आदि मौजूद रहे।
Tags #SULTANPUR #sultanpurdm #sultanpurnews sultanpurpolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …