अल्लीपुर महाविद्यालय में लगातार दो वर्षों से लखनऊ विश्वविद्यालय के बी.एड. विभाग में सर्वाधिक अंक अर्जित कर स्वर्णपदक(गोल्ड मेडल) प्राप्त कर इतिहास रचा है। डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई की मनीषा मिश्रा ने विश्वविद्यालय में बी.एड. में विभाग में सबसे अधिक अंक तथा बी.एड. और एम.एड. मिलाकर सर्वाधिक अर्जित कर दो स्वर्णपदक प्राप्त किये। दिपाली सिंह ने परास्नातक भौतिक विज्ञान (एम.एस-सी.) में लखनऊ विश्वविद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक (गोल्डमेडल )प्राप्त किया। यह गोल्ड मेडल लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 67 वें दीक्षान्त समारोह में महामहिम श्रीमती आनन्दी बेन पटेल राज्यपाल,उ.प्र., श्री योगेन्द्र उपाध्यय शिक्षा मन्त्री, श्रीमती रजनी तिवारी राज्य शिक्षामन्त्री उ.प्र. सरकार एवं पदमभूषण डॉ विजय पांडुरंग भातकर पूर्व कुलाधिपति नालन्दा विश्वद्यालय, तथा प्रो. आलोक राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया।। विगत सत्र में बी.एड.की फाल्गुनी अनिहोत्री ने स्वर्णपदक प्राप्त किया था। लखनऊ विश्वविद्यालय से 5 गोल्ड मेडल प्राप्त हुये ।
संस्थान के निदेशक डाॅ. शीर्षेन्दु शील “विपिन” स्वर्णपदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनायें देकर इस वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय से 5 गोल्ड मेडल तथा कानपुर विश्वविद्यालय के 12 गोल्ड मेडल कुल 17 गोल्ड मेडल प्राप्त होना महाविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक डाॅ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी “मधुपेश” के सदूर ग्रामीण परिवेश में प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक का शिक्षण प्रशिक्षण देकर संस्कारवान,राष्ट्रप्रेमी, स्वावलम्बी नागरिको का निमार्ण की संकल्पना का मूर्ति साकार स्वरूप हमारे सामने है। बच्चों के कठिन परिश्रम और डॉ. शशिकान्त पान्डेय, डॉ रश्मि द्विवेदी, डॉ विवेक बाजपेई, श्री आनन्द विशारद आदि शिक्षकों के योग्य अनुभवी, कुशल मार्गदर्शन के परिणाम स्वरुप यह सफलता प्राप्त हुयी। अल्लीपुर महाविद्यालय का इस सत्र का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। जिस बी.एड. का लगातार 11 वे वर्षों से सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना कीर्तिमान है इस सेमेस्टर के बी.एड. में 97 ब परीक्षा में सम्मलित हुये जिसमें से 94 बच्चों 80 प्रतिशत से अधिक तथा 3 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । इस सेमेस्टर में बी.एड में प्रथम मनीषा देवी मिश्रा ने 82.50 प्रतिशत, द्वितीय प्रेरणा चन्द्रा, तृतीय नेहा बाजपेई रही । एम. एस-सी. भौतिक विज्ञान में प्रथम दिपाली सिंह ने 74.75 प्रतिशत, द्वितीय शिवानी मिश्रा, तृतीय अकीक परवेज रहे। बी.ए. में प्रथम अग्रिमा मिश्रा ने 86.83 प्रतिशत, द्वितीय प्रतिज्ञा श्रीवास्तव तृतीय साक्षी अग्निहोत्री रही। बी.एस-सी. में प्रथम मेध्या सिंह ने 84.50 प्रतिशत, द्वितीय शैलजा मिश्रा, तृतीय सक्षम त्रिपाठी रहे। बी.काम. में प्रथम हेमलता कश्यप ने 77.33 प्रतिशत, द्वितीय शक्ति त्रिपाठी, तृतीय अविरल बाजपेई रहे। एम.ए. अग्रेजी में प्रथम नित्या टण्डन, 72.21, द्वितीय कंचन कुशवाहा, तृतीय आकंक्षा रही। एम.ए. शिक्षाशास्त्र में प्रथम शिवांगी अग्निहोत्री ने 78.83 प्रतिशत, द्वितीय श्याम किशोर, तृतीय प्रवीण सिंह रहे। एम.एस-सी. जन्तु विज्ञान में प्रथम मुकेश कुमार ने 79.46 प्रतिशत, द्वितीय सुरभि अग्निहोत्री, तृतीय साक्षी सिंह रही। एम.एस-सी. रसायन विज्ञान में प्रथम शिवम तिवारी ने 65.67 प्रतिशत, द्वितीय राम रतन रहे। एम.एस-सी. वनस्पति विज्ञान में प्रथम रजनीश ने 73.38 प्रतिशत, द्वितीय मनोज यादव, तृतीय कविता भारती रही। अल्लीपुर महाविद्यालय से बी.एड. कर चुके 73 प्रतिशत विद्यार्थी शासकीय/अनुदानित/अशासकीय बेसिक, माध्यमिक विद्यालयों में चयनित होकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य कर रहे हैं जो सफलता द्योतक है।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से सम्बद्धन के समय अल्लीपुर महाविद्यालय को विभिन्न सत्रो में एम.एस-सी जन्तु विज्ञान में कमल प्रकाश व रुपाली दीक्षित को, एम.एस-सी. वनस्पति विज्ञान में एस.एस. त्रिवेदी को एम. एस-सी. रसायन विज्ञान में सुस्मिता को तथा एम.ए. शिक्षाशास्त्र भावना पाठक तथा अंजली सिंह को, बी.एस-सी. में जिज्ञासा तिवारी को कुल 12 गोल्ड मेडल प्राप्त हुये है। शिक्षा क्षेत्र में उत्तम उपलब्धि के साथ ही शिक्षेणेत्तर कार्यों में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अन्तर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम विजेता है । वहीं बालिकाओं की खो—खो टीम अन्तर्महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता में उपविजेता के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अल्लीपुर महाविद्यालय के बच्चों को बारम्बर पुरुस्कृत किया गया हैं। महाविद्यालय में आधुनिकतम सुविधा से सुसज्जित सभी विषयों प्रयोगशालायें तथा पुस्तकालय व वाचनलय बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हो रहे हैं। महाविद्यालय परिसर सोलर और वाइफाई की सुविधा से युक्त है। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) द्वारा समाजिक भावना का जागरण किया जाता है । पर्यावरण प्रति संवेदशील भावना को जागृत करने के महाविद्यालय की भूमि पर द्वारा बाग लगाया गया जिसके पेड़ों को बच्चों द्वारा अपने अध्ययनकाल में देखरेख सेवा की जाती है। आगामी वैच के बच्चों अपना पेड़ सेवार्थ गोद दिया जाता है। वर्तमान बाग में 34 प्रकार आम ,3 प्रकार आँवला, 9 प्रकार के अमरुद, बेल कटहल, आडू चीकू आदि के वृक्ष फलित हो रहे है। महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं का प्रतिवर्ष शैक्षिक भ्रमण में हरिद्वार, वृन्दावन, आगरा, कोलकता आदि स्थलों भौगोलिक, सांस्कृतिक इतिहासिक और व्यवहारिक अध्ययन ज्ञानार्जन कराया जाता है। प्रेसवार्ता में संजीव अस्थाना, पारुल गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अवन्तिका अस्थाना, अनूप सिंह, सुमन कुशवाहा, नीरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।