लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पारा क्षेत्र में जमकर चल रहा है पुलिस विभाग का भ्रष्टाचार पारा SHO थानेदारी के द्वारा साथ-साथ जमीनों पर करवा रहे हैं। खड़े होकर कब्जा और आरोप लगा रहे हैं। पश्चिम के उच्च अधिकारी के ऊपर अब बड़ा अधिकारी कौन है। आप ही समझिए पीड़ित का कहना कि मैं इस जमीन का मालिक और दूसरा पक्ष समाजवादी पार्टी के कुछ गुंडे पुलिस की मिली भगत से जमीन पर करवा रहे हैं। अवैध निर्माण मौके पर दो सिपाही खड़े और समाजवादी पार्टी के कुछ गुर्गे खड़े होकर करवा रहे हैं। अवैध निर्माण एक तरफ पीड़ित अपनी जमीन की शिकायत लेकर थाने पहुंचा और दूसरा पक्ष सूर्यकांत यादव भी थाने पहुंचा और लिखा पड़ी थानेदार के सामने हुई कि कोई भी जमीन पर निर्माण नहीं करेगा। जब तक इसकी सही जानकारी निकलकर सामने नहीं आती है कि इसका स्वामी कौन है। SHO ने कहा की DCP की नॉलेज में भी यह जानकारी है फिर आप समझिए कि उच्च अधिकारियों के नॉलेज में होने के बाद भी SHO पारा खडे होकर करवा रहे हैं। अवैध निर्माण और लखनऊ पुलिस के उच्च अधिकारी डीजीपी का कहना है। कि पुलिस कहीं भी किसी जमीन के मामले में नहीं पड़ेगी पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के SHO खुलकर क्षेत्र में करवा रहे हैं। गुंडागर्दी समाजवादी पार्टी के गुर्गो के द्वारा और पीड़ित की जमीनों पर पुलिस के दरोगा और सिपाही खड़ा करके करवा दिया तत्काल अवैध निर्माण और पीड़ित की जमीन पर मौजूद दो-तीन युवक को भी उठाकर थाने बंद कर दिया। जब जानकारी की गई तो एसीपी का सीयूजी नंबर बंद जा रहा था और SHO का कहना है। कि उच्च अधिकारी के कहने पर सब खेल चल रहा है।
Home / #newsindiadt / राजधानी लखनऊ पारा क्षेत्र में जमकर चल रहा है पुलिस विभाग का भ्रष्टाचार पारा SHO थानेदारी के द्वारा साथ-साथ जमीनों पर करवा रहे
Tags #cmyogi #lucknownews #LUCKNOWPOLICE #UPGOVT #uppolice lucknow
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …