फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गाँव नौशहरा में कुछ दिन पूर्व हसती खेलती जिंदगी वरबाद हो गयी। जिन घरों में बच्चों की किलकारी गूंजती थी। आज खंडहर मातम है जिन लोगो के घर साधन सम्पन थे। आज सडक पर आ गए दाने दाने को मजबूरी में परिवार आज इनकी कोई नहीं सुन रहा रिश्तेदार ग्रामीणो के मोहताज बनेगा। इस गाँव के मोहल्ला बासी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। कुछ लोगो की लापरवाही ने परिवार आशियाना उजाड़े की जिंदगी बदल दी।
सोमबार की रात दस बजे तक जहाँ खुशहाल मोहल्ला था। कई घरों को बारूद के ढेर पर बैठक दिया बीच बस्ती में घरों में पटाखों के गौदम बना कर बारूद का स्टोर किया गया। किसी ने प्रशासन को खबर देना उचित नहीं समझा जिसका सबसे बड़ा कारण घरों में बनते पटाखे था घर घर पटाखे बनाये जाते थे। विस्फोट के बाद प्रशासन की नींद खुली कई घरों को शील किया गया। बड़ी संख्या में पटाखे जब्त किये 13पेटी पटाखे बरामद हुए है।