वाराणसी : पी एम श्री कन्या इंटर कालेज मलदहिया वाराणसी के कैम्पस में सी आरपीएफ 95बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चला स्वच्छता अभियान निकाली गई।
वृहद नशा मुक्ति रैली और मां के नाम पर हुआ पौधरोपण, गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर एवं नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत। आज पीएम श्री कन्या इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य निशा यादव जी ने किया।
प्रमुख रूप से गंगा समग्र के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल, राजेश सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 95 बटालियन, पीआरओ प्रवीण, नगर निगम के संयुक्त सचिव कृष्णानंद, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं निरीक्षक भानु प्रताप के साथ सफाई कर्मचारी, कॉलेज की अध्यापिका और कर्मचारियों और कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।