लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए नाका स्थित गुरुद्वारे के पीछे अवैध निर्माण को पुनः सील कर दिया है। जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने अपने दस्ते के साथ पहुंचकर निर्माण को सील किया और बिजली विभाग ने भी अवैध निर्माण पर कनेक्शन कटवा दिया है।
अवैध निर्माण को पहले भी सील किया गया था, लेकिन बिल्डर ने सीलिंग तोड़कर निर्माण फिर से शुरू कर दिया था। जोनल अधिकारी ने खबर को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की। अवैध निर्माण को सील कर नाका पुलिस को सौंप दिया गया है।
– अवैध निर्माण को पुनः सील किया गया
– बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया
– नाका पुलिस को सौंप दिया गया
– जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने खबर को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की