Breaking News
Home / #newsindiadt / थाना जीआरपी चारबाग़ द्वारा ट्रेनों के माध्यम से जाली नोटों की तस्करी करने वाला अभियुक्त- आमिर खान गिरफ्तार, कब्जे से 197,000/- रुपये (500-500 रुपये के कुल 394 अदद जाली नोट) बरामद

थाना जीआरपी चारबाग़ द्वारा ट्रेनों के माध्यम से जाली नोटों की तस्करी करने वाला अभियुक्त- आमिर खान गिरफ्तार, कब्जे से 197,000/- रुपये (500-500 रुपये के कुल 394 अदद जाली नोट) बरामद

लखनऊ : अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री प्रकाश डी के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ श्री प्रशान्त वर्मा के निकट निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर तस्करी, चोरी, लूट, जहरखुरानी की घटनाओ की रोकथाम व इनामी/वंचित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम श्री विकास कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय खरवार जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जाली नोटो के व्यापार करने वाले अभियुक्त- आमिर खान पुत्र यामीन खान नि0 मोहल्ला खेडा निकट सुनहरी मस्जिद आंवला थाना आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष को आज दिनांक 29.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त –
01- आमिर खान पुत्र यामीन खान नि0 मोहल्ला खेडा निकट सुनहरी मस्जिद आंवला थाना आंवला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक – 29.09.2024 स्थान – प्लेटफार्म नं0 8/9 के पूर्वी छोर के पास बनी पानी की टंन्की के निकट वहद थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ।

पंजीकृत/ अनावरित अभियोग-
01- मु0अ0सं0 346/24 धारा 179 बी.एन.एस. थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।

बरामदगी का विवरण-
01- 197,000/- रुपये
(500-500 रु० के कुल 394 जाली नोट)

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त आमिर खान पुत्र यामीन खान ने पूछताछ पर बताया कि मै बरेली, खेडा मौहल्ले का रहने वाला हूँ और बचपन से ही दिल्ली में मदनपुर खादर, सरिता बिहार में किराये पर रहता हूँ वर्तमान में मै सीता बिहार में जूते की दुकान पर काम करता हूँ करीब डेढ माह पहले मेंरे दोस्त, आफताब के मामू जिनका नाम राजन खान उर्फ नजमूलहक है को मेरी दुकान पर लेकर आया और मेरा परिचय कराया तब से उसके मामू दिल्ली में दुकान पर मिलने आते थे। 11 सितम्बर को मै बरेली एक शादी में आया था तो वही बरेली में घर पर ही रुक गया। उसके बाद एक दिन आफताब के मामू का फोन आया और उन्होने मुझे बरेली में मिलने के लिये पूछा तो मैने उन्हे अपने गाँव बुला लिया, वहा आफताब के मामू ने बताया कि हम मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोट का व्यापार करते है इसमे बडा फायदा है तुम मेरे साथ चलो मै तुमको एक पैकेट पार्सल दूगाँ जिसे तुम मेंरे बताये हुए पते पर पहुचाँ दो तो तुम्हे पाँच- दस हजार रु0 मिल जाया करेगे उनकी बातो में मै लालच में आ गया और उनके साथ उनके गाँव मालदा पश्चिम बंगाल आ गया, जहाँ वह मुझे अपने परिवार के साथ अपने घर में ही रखे। दिनांक 27.09.2024 को आफताब के मामू ने बैग में 394 नोट पाँच-पाँच सौ के कुल 197,000/-रु0 दिेये और मेरा टिकट 14003 मालदा टाऊन ट्रेन से बरेली तक का करा कर बोले कि टिकट बरेली तक का है लेकिन तुम लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उतर जाना और फिर किसी दूसरे साधन से बरेली चले जाना, बरेली में तुम्हे जुम्मा खांन मिलेगा, उसे दे देना वह तुम्हे पांच हजार रु0 देगा । इस पाँच हजार के लालच में आकर मै जाली नोट लेकर के मै न्यू फरक्का ट्रेन से लखनऊ आज सुबह पहुचा और दूसरी ट्रेन पकडने के इन्तजार में बैठा था कि पुलिस ने मुझे पकड लिया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. उ0नि0 श्री सुमित कुमार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
2. उ0नि0 श्री अश्वनी थाना आरपीएफ चारबाग लखनऊ
3. A.S.I श्री शिवेन्द्र नाथ राय आरपीएफ चारबाग लखनऊ
4. A.S.I श्री धमेन्द्र यादव सीआईबी आरपीएफ चारबाग लखनऊ
5. उ0नि0 मनोज सिंह एनसीबी लखनऊ
6. है0का0 अवधेश कुमार एनसीबी लखनऊ
7. का0 रवि यादव एनसीबी लखनऊ
8. का0 राजन त्रिपाठी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ

About News India DT

Check Also

युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया

उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow