वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत, सृजन सामाजिक विकास न्यास, सीआरपीएफ 95बटालियन एवं नगर निगम के सहयोग से चला स्वच्छता अभियान,जन जागरुकता रैली एवं हुआ पौधरोपण। जिसके मुख्य अतिथि कमांडेंट 95बटालियन सीआरपीएफ राजेश्वर बाला पुरकर जी थे। जिन्होंने झाड़ू चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना कर पौधारोपण भी किया।
अध्यक्षता कर रहे गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर, नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण। स्वच्छता जागरुकता जल संरक्षण की शपथ दिलाकर स्वच्छता कराया और जन जागरुकता अभियान चलाकर घर घर लोगों को जागरूक भी किया और कहा ये अभियान निरंतर निर्वाध गति से चलता रहेगा।
इसमें मुख्य रूप से श्याम भूषण शर्मा पार्षद करौदी ने अपनी अहं भूमिका का निर्वहन कर अपनी टीम के साथ मिलकर भागीदारी निभाई। पी आर ओ प्रवीण सिंह की पूरी टीम,नगर निगम के इन्स्पेक्टर राजनाथ ही यादव नगर निगम एवं अभिषेक सुपरवाइजर ने जी तोड मेहनत कर स्वक्षता अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया। स्वच्छ काशी सुन्दर काशी हरित काशी योग वेलनेस सेंटर स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय भेलूपुर वाराणसी मनीष कुमार पाण्डेय योग प्रशिक्षक, रीता जायसवाल योग सहायक।