कछौना, हरदोई : वन रेंज कछौना के अंतर्गत कामीपुर सेक्शन के मल्हपुर गाँव में एक अजगर सांप के मिलने की सूचना प्राप्त हुई, साथ ही कोथावां सेक्शन के जनिगांव में भी एक आम के बाग में अजगर सांप के मिलने की सूचना प्राप्त हुईं। दोनों जगह टीम को भेजकर सर्पों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर रेंज परिसर लाया गया। दोनों सर्पों को उनके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया है। दोनों सर्प इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के हैं, जो ज़हरीले नहीं होते किंतु अपने शिकार को जिंदा निगल जाते हैं। दोनों सर्पों की लंबाई क्रमशः 15 फिट व 12 फिट तथा वजन क्रमशः 25 किलोग्राम व 20 किलोग्राम हैं। रेस्क्यू टीम में वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन सहित डिप्टी रेंजर अमित कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, दरोगा सत्यम सिंह, दरोगा सचिन कुमार, वन रक्षक रोहित शर्मा और सर्प मित्र कुलदीप कुमार व उनके अन्य साथी शामिल रहें।
Tags #hardoi #hardoinews #hardoipolice #uppolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …