सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में चयनित ग्रामपंचायत अधिकारी एंव ग्राम विकास अधिकारी( समाज कल्याण) का नियुक्त पत्र आज वितरण किया गया। जिले की सीमा यादव पत्नी शिव नंदन यादव को ग्राम विकास अधिकारी के पद हुआ जिसका प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया। सीमा यादव पत्नी शिवनंदन यादव अमेठी जिले के भागीपुर, त्रिसुडी निवासी हैं। सीमा यादव के ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयनित होने पर परिजनों में जहां खुशी का माहौल हैं ,सीमा के चयनित होने पर एड् इंदल यादव ,एड् योगेश यादव ,एड् भानु प्रताप, एड् अंकुश यादव ,अशीष ,नरसिंह यादव , लाल जी , बब्लू , एड् कुलदीप जनवादी, पत्रकार विनोद यादव,पत्रकार प्रदीप ,पत्रकार हरिकेश ,धर्मेद्र यादव ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
Tags #SULTANPUR #sultanpurnews sultanpurpolice
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …