भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की मधुर ध्वनि, मोरपंख की शीतल छांव और गोवर्धन पर्वत की विराट छवि आपके जीवन को प्रेम, शांति, और समृद्धि से सदा महकाए। इस महापर्व पर हम गोवर्धन महाराज की आराधना करते हुए प्रकृति, पर्यावरण, और गौ माता के प्रति अपनी अनन्य श्रद्धा अर्पित करें। आइए, इस पवित्र अवसर पर गौसंरक्षण और प्रकृति की रक्षा का संकल्प लें ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस दिव्य धरा पर आनंद और सुख-शांति का अनुभव कर सकें।
जय गोवर्धनधारी श्रीकृष्ण!
🌿🦚🌾 मोरपंख, गौमाता की ममता और गोवर्धन पर्वत की छांव में आपके हर दिन का हर क्षण धन्य हो 🌾🦚🌿