वाराणसी : छठ त्योहार के महापर्व के शुभ अवसर पर, सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आरपीएफ 95बटालियन, नगर निगम ने जम कर चलाया स्वच्छता अभियान। आज छठ त्योहार के पूर्व संध्या पर असि घाट से लेकर संत रविदास घाट तक चला स्वच्छता अभियान जिसमें 95बटालियन सीआरपीएफ, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम की रही भागीदारी, जिसमें मुख्य अतिथि सी आरपीएफ 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुर ने सभी सम्मानित काशी वाशियो से आह्वान किया कि मां गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, अध्यक्षता कर रहे सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर तथा नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर एक बृहद जन जागरुकता रैली भी निकलवाई जिसका उद्देश्य था छठ त्योहार पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहो मां गंगा स्वच्छ हो तभी प्रधानमंत्री एवं प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा हो जिसमें मुख्य रुप से पार्षद रबीन्द्र सिहं , कार्य दाई संस्था के मधुकर पान्डेय, 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बड़ी संख्या में जवानों के साथ प्रवीण सिंह,सृजन सामाजिक विकास न्यास के प्रियांशु सिहं, विजय केजरीवाल, बलराम पन्डा नगर निगम के इन्स्पेक्टर आनंद की पूरी टीम, इन्स्पेक्टर अर्चना की टीम ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई, स्वच्छ काशी सुन्दर काशी हरित काशी,एवं हम सबने यह ठाना है गंगा को स्वच्छ बनाना है,हम सबने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है के उद्घोष के साथ मां गंगे के काशी के 84घाटो को स्वच्छ करने का संकल्प लिया गया।जय मां गंगे
Tags #chhathpuja #chhathpuja2024 #cmyogi #pmmodi #UPPOICE #varanasi #varanasidm #varanasinews #varanasipolice crpf crpfpolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …