देवोत्थानी एकादशी सोमवार को लग जाएगी, लेकिन राम नगरी की पंचकोसी परिक्रमा मंगलवार को की जाएगी। इसके पीछे कारण सोमवार को भद्रा होना बताया गया है। प्रशासन पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी शुरू कर दी है। पथ की साफ-सफाई के साथ नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। चौदह कोसी परिक्रमा सकुशल संपन्न हो गई। प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है। अब पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी है। सबसे अहम परिक्रमा पथ को श्रद्धालुओं के चलने लायक बनाया जा रहा है। निर्माणाधीन क्षेत्र में इस पर फोकस है। संबंधित फर्म और सफाईकर्मियों के जरिए इसे तैयार कराया जा रहा है। परिक्रमा पथ को तीन जोन और कई सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की तैनाती कर दी गई है। उन्हें परिक्रमा के पहले निर्धारित स्थलों की चेंकिंग करने के लिए कहा गया है। बड़े अफसरों ने संबंधित विभागों के अफसरों को सोमवार को इसका फिर से निरीक्षण करके खामियों को दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी अंतिम दौर में है। तय समय पर परिक्रमा शुरू होगी।
Tags #bhakti
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …