वाराणसी : देव दीपावली से पूर्व मां गंगा के पांच घाटों पर चलाया गया बृहद स्वच्छता अभियान, सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आरपीएफ 95बटालियन,एवं नगर निगम के सहयोग से,गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर,नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के मिशन क्लीन गंगा, ग्रीन गंगा के तहत राजेन्द्र प्रसाद घाट से लेकर दशाश्वमेध घाट,शीतला घाटों समेत पांच घाटों पर पर चला बृहद स्वच्छता अभियान जिसके मुख्य अतिथि 95बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट श्री राजेश्वर बाला पुरकर जी ने सभी सम्मानित काशी वासियों एवं पर्यटकों से अपील किया कि गंगा घाटों को स्वच्छ रखने में मदद करें जब गंगा स्वच्छ होगी तो हम सभी स्वस्थ होंगे एवं एवं गंगा दर्शन भी सुगम होगा, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने राजेंद्र प्रसाद घाट पर सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई स्वच्छता करते हुए जन जन को जागरूक किया कहा हम सभी काशी वाशी काशी में स्वच्छता की मिसाल पेश कर,बाबा भोलेनाथ एवं मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें,और काशी को स्वच्छता में नं 1पायदान पर लाने की कोशिश करें, अपने प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के स्वप्नों को साकार करने सफल हो, इसमें मुख्य रूप से सी आरपीएफ 95बटालियन बटालियन के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह, निरीक्षक अरविंद कुमार यादव प्रवीण सिंह संतोष सिंह, सुभाष राम हेमंत दान तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के आनन्द सिंह, प्रियांशु सिहं,शिवम अग्रहरि, साधना गुप्ता,आदि नगर निगम के अवनीश दूबे की पूरी टीम ने भरपूर जिम्मेदारी निभाई।
Tags #devdeepawali #varanasi #varanasinews #varanasipolice crpf crpfpolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …