सुल्तानपुर : बल्दीराय क्षेत्र के हेमनापुर ग्राम पंचायत के महमूदपुर गाँव मे भाजपा नेता राम सुरेश तिवारी के आवास पर संपन्न हुआ विशाल भंडारे का कार्यक्रम। सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन के बाद यज्ञ हवन पूर्णाहुति के बाद आज भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत व क्षेत्र वासियों समेत जिले भर से आए तमाम गणमान्य श्रद्वालुओं ने लिया भंडारे का प्रसाद। कार्यक्रम में नजर आई चाक चौबंद व्यवस्था, बड़ी संख्या में कार्यरत कार्यकर्ताओं ने जी जान लगाकर इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए झोंकी पूरी ताकत।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पं. जयनारायण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह,भाजपा के इसौली पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय समेत बड़ी संख्या में जनपद एवं गैर जनपद के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर लिया प्रसाद। भाजपा नेता राम सुरेश तिवारी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आये हुए अतिथियों का आभार जताया गया। भंडारे में शामिल हुए सभी लोगों का पवन तिवारी, राजेश तिवारी, विनीत तिवारी, गुड्डू तिवारी, राकेश तिवारी, महेश नारायण तिवारी,एडवोकेट विनोद तिवारी आदि सभी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का किया गया स्वागत सम्मान ।