गोण्डा : मनकापुर के झिलाही से भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद पर ग्राम सभा दलपतपुर, ओम प्रकाश वर्मा को भाजपा से झिलाही मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष को फोन के माध्यम से एवं मिलकर दिये बधाई और पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताकर उन्हे जिम्मेदारी दी है। वह उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष और हमारे जिला प्रतिनिधि के सहयोग, मार्गदर्शन में एकदम पूरी अपनी ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन करने पर हमेशा खड़ा मिलेंगे। ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी को मजबूत करने के लिए एक एक बूथ कार्यकर्ताओं के पास जाकर संगठित करने का कार्य करेंगे।
