प्रयागराज : भारत की सबसे कम उम्र की लाइसेंस ‘C’ स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने 8 जनवरी को बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग करते हुए महाकुंभ का आधिकारिक ध्वज फहराया। इस साहसिक प्रदर्शन के जरिए अनामिका ने दुनियाभर के लोगों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। अनामिका शर्मा ने इससे पहले, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन को खास बनाने के लिए 13,000 फीट की ऊंचाई से “जय श्री राम” और श्रीराम मंदिर के ध्वज के साथ स्काई डाइविंग की थी। यह छलांग भी अनामिका ने बैंकॉक में ही लगाई थी। देश में सुविधाओं की कमी के कारण अनामिका को अपने अभ्यास के लिए रूस, दुबई और बैंकॉक जाना पड़ता है।
