लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के आदेश पर प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक द्वारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई अवैध निर्माणों को सील किया गया है, जिससे बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। हालांकि कुछ दिन पहले सील की गई एक बिल्डिंग पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह निर्माण अमीनाबाद क्षेत्र स्थित ख्यालीगंज में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बिना किसी अनुमति के एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था और अदालत ने सीलिंग का आदेश पारित किया था। एलडीए प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया था, लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
