Breaking News
Home / #newsindiadt / मिल्कीपुर में रोड शो करेंगी डिंपल यादव।

मिल्कीपुर में रोड शो करेंगी डिंपल यादव।

मिल्कीपुर : अयोध्या क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज और MLA इकरार हसन और रागिनी सोनकर भी होंगी शामिल अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में पांच फरवरी को मतदान होना है, इसके लिए भाजपा और सपा के स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने में जद्दोजहद कर रहे है। सपा सांसद डिंपल यादव अजीत प्रसाद के लिए रोड शो कर वोट मांगेंगी। क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर बनने के बाद अचानक मीडिया की सुर्खियां बनीं समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जीतने के लिए रोड करेंगी। उनके विधायक इकरार हसन और विधायक रागिनी सोनकर रोड शो में शामिल होंगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी एक जनसभा इनायत नगर के पांच नंबर नलकूप के पास मैदान में कराने की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में इन दोनों के अलावा सैफई परिवार के सांसद धर्मेंद्र यादव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की भी मांग है। पार्टी ने अखिलेश यादव व डिंपल यादव का रोड शो 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच में मांगा है। प्रचार के लिए बचे 10 दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मात्र एक चुनावी जनसभा इनायतनगर के पांच नंबर ट्यूबवेल के पास संभावित है। डिंपल यादव का रोड शो रुदौली-अमानीगंज रोड से लगने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा से शुरू होकर मिल्कीपुर होते हुए हरिंग्टनंगज तक के लिए प्रस्तावित है। अखिलेश यादव के कार्यक्रम से अलग डिंपल का रोड शो अलग दिन होगा। ये कार्यक्रम अभी प्रस्तावित हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद इनका होना तय माना जाएगा। समाजवादी पार्टी की मिल्कीपुर उप चुनाव की रणनीति भारतीय जनता पार्टी से एकदम अलग है। बिना शोर शराबे का प्रचार चल रहा है। अभी तक पार्टी के किसी बड़े नेता का कार्यक्रम चुनावी जनसभा के लिए नहीं लगा। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव कहते हैं “2024 में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो कार्यक्रम हुए थे। एक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में तो दूसरा रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई चौराहा के पास। चुनाव परिणाम आया तो भाजपा अपने हिंदुत्व की लैब अयोध्या में फैजाबाद सीट हार गई। मतदाताओं ने अखिलेश यादव के प्रति विश्वास जताते हुए सामान्य सीट से अनुसूचित जाति के अवधेश प्रसाद को जिता कर भाजपा नेताओं के बड़बोलेपन को जो सबक सिखाया, उसी की टीस उप चुनाव में भाजपा खेमे में देखने को मिल रही है। मिल्कीपुर उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिंग्टनगंज में पहली चुनावी जनसभा करने आए। इससे पहले वह चार बार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग कार्यक्रम में आ चुके हैं जिसको मिल्कीपुर विधानसभा के उप चुनाव से जोड़ कर देखा जाने लगा था।

About News India DT

Check Also

सीतापुर में बड़ा हादसा,शारदा नदी में नाव पलटने से 3 की मौत,कई लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है।यहां शारदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow