हरदोई : सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वयोश्रैष्ठ मन्दिरम् (वृद्धाश्रम) अल्लीपुर,हरदोई में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण- पोषण एवं कल्याण के अन्तर्गत वृद्धाश्रम संचालन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 150 सवासियों की क्षमता के वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं। यह वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तपोषित तथा स्वय-सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इन वृद्धाश्रमी में वृद्धजनों को निःशुल्क आवासीय सुविधा, पौष्टिक भोजन, औषधि, पर्सनल केयर सामग्री, मनोरंजन, वस्त्र इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो द्वारा रैली निकाली गई ।
