लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) प्रवर्तन जोन-7 में अधिकारियों की मिलीभगत से सीलिंग बिल्डिंग पर निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों का उल्लंघन है। एलडीए अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को अनदेखा कर रहे हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल एवं एलडीए उपाध्यक्ष को अवैध निर्माण की फोटो के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब शिकायतकर्ता प्रवर्तन जोन-7 में चल रहे कई अवैध निर्माण के खिलाफ जनहित में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। सीलिंग बिल्डिंग पर जिम्मेदारी एलडीए विभाग के जोनल अधिकारी की होती है या स्थानीय पुलिस की। दोनों ही इस निर्माण को सीलिंग तोड़ने के बाद नहीं रोक पाए और धड़ल्ले से निर्माण कार्य चलने लगा। लेकिन एलडीए प्रवर्तन जोन-7 में तैनात जोनल अधिकारी अपने कर्तव्यों को भूलकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं। विशेष रूप से शिया कॉलेज के पास स्थित डायमंड ग्लास कॉम्प्लेक्स विकास प्राधिकरण के अनेक नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ इस निर्माण अधिकारियों के संरक्षण में तैयार किया गया है। अधिकारी सिर्फ अपनी जेब भरने में व्यस्त हैं और इन्हें तनिक भी एलडीए के नियमों की चिंता नहीं है।
