सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन सहमे हुए हैं। हल्का नंबर 3 में बीते कुछ महीनों पहले एक ही रात में कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। ताजा मामला ग्राम सभा भदहरा का है जहां पर प्रदीप कुमार पुत्र रामकृपाल गुप्ता के यहां रात में दीवाल के बगल पेड़ के सहारे से घर के अंदर प्रवेश करके चोरों ने लाखों का समान पर किया हाथ साफ। पीड़ित ने थाने पर लिखित शिकायत की है। लगभग चार सप्ताह पहले चोरी का मामला ग्राम सभा गंजेहड़ी का है, जहां चोरों के हौसले इतने बुलंदऔर मजबूत हो गए हैं कि वे एक दलित के घर के अंदर से चार बकरियां चुरा लाये और बोलेरो में चारो बकरियां भरकर ले गए। जब बकरी मालिक के बड़े भाई ने इसका विरोध किया तो उसे ईंट से मारकर घायल कर दिया। आज तक कार्रवाई केवल प्रार्थना पत्र तक ही सीमित रह गई। पीड़ित ने बकरियों के मात्र 8 दिन के दो बच्चे को पाउडर का दूध निप्पल से पिला पिलाकर जिंदा रखा। जबकि घटनास्थल के आसपास दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन एक भी कैमरे को चेक करना पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कुड़वार थाना क्षेत्र के हल्का नम्बर तीन के तेज तर्रार और थाना अध्यक्ष के विश्वसनीय सिपाही हमेशा भदहरा बासी और गंजेहड़ी जैसे व्यस्त बाजारों में कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ नजर आते हैं। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस कोई ठोस अंकुश नहीं लगा पा रही है और दिन प्रतिदिन चोरियां बढ़ रही हैं।
लगभग चार महीने पहले {6,10,2024} भी इसी इलाके में चोरी की घटना हुई थी,। एक ही रात में भदहरा ग्राम सभा में तीन घरों मे क्रमशः राममिलन कोरी,वीर बहादुर यादव, और जगत यादव के घरों को चोरो ने अपना निशाना बनाया था।जिसमें लगभग कई लाखों का सामान चोरी हुआ था।जिसका अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस की निष्क्रियता से स्थानीय लोग नाराज हैं और क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से परेशान हैं। 5 महीने के अंदर भदहरा ग्राम सभा मे यह दूसरी घटना है चोरी की। अभी पुरानी घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तब तक
चोरो ने पुलिस को नए सत्र की एक और दी सलामी।