अमेठी : सुल्तानपुर स्थानीय निकाय सीट से विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नेताद्वय ने दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी और मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत की मुख्यमंत्री को बधाई दी। साथ ही प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर सुल्तानपुर अमेठी में चल रहे सेवा कार्यों का जिक्र किया।
