प्रयागराज : आज महाकुंभ (प्रयागराज) एवं कांशी विश्वनाथ धाम (वाराणसी) एवं प्रभु श्रीरामचन्द्र जन्म भूमि (अयोध्या) जा रहे एवं लौट रहें श्रद्धालुओं के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड जयसिंहपुर के बगिया गांव में भव्य भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था चल रहें भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं जल वितरित कर सभी को “जय माता दी” हर हर महादेव कहकर अभिवादन किया एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी
महाकुंभ प्रयागराज काशी विश्वनाथ धाम एवं श्रीरामचन्द्र जन्म भूमि अयोध्या के लिए जा रहे यात्रियों को प्रभु परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद सभी श्रद्धालु श्रद्धा भाव के साथ पावन धाम प्रयाग की ओर बढ़ रहे हैं, यह भारतीय संस्कृति के प्रति हमारे श्रद्धालुओं की घोरआस्था का प्रतीक है।