सुल्तानपुर : कस्बे से जा रही सर्विस रोड पर गन्ने से भरा हुआ ओवरलोड ट्रक की चपेट में विजली के तार आने से सड़क के किनारे बिजली का खंभा टूट कर गिर गया। गनीमत यह रही बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। मौके से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, गाड़ी संख्या UP 33 AT 4556, ओवरलोड ट्रक के चपेट में आने से एसटी और एलटी लाइन प्रभावित।
मौके पर अलीगंज चौकी प्रभारी ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया है। स्थानीय निवासी राहुल, प्रदीप, सत्यम, तालुक पांडे, अतुल शर्मा, सुमित पांडे, नईम, शाहरुख आदि लोगों के घरों की लाइन प्रभावित हुई है। जे ई विजय कुमार तिवारी ने बताया कि ओवरलोड ट्रक के चपेट में आने से यस टी और एल टी दोनों लाइन प्रभावित हुई हैं। दो पोल टूटा हुआ है पॉल की व्यवस्था कर लाइन ठीक करने का काम किया जा रहा है।
