सुल्तानपुर : कड़वार सुल्तानपुर आगामी होली और ईद के त्योहार को लेकर कुड़वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस बल के अतिरिक्त,शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।
आगामी होली और ईद को लेकर कुड़वार थाना पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिसके जरिए पुलिस अराजक तत्वों पर अतिरिक्त नजर रख रही है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने यह भी बताया कि आगामी होली और ईद को लेकर हर प्रकार की निगरानी रखी जाएगी और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह आपसी सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस ने सुरक्षा योजनाओं को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं,ताकि त्योहारों का आनंद बिना किसी प्रकार की हिंसा या विवाद के शांतिपूर्वक तरीके से लिया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें लगातार थाना क्षेत्र में लोगों से बात-चीत करते हुए संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर रही है। ताकि लोगों को अपने -2 त्यौहार को मनाने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी थाना क्षेत्र के लोगों से अपील सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।