सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के विकासखंड कुड़वार के अलीगंज क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आधार कार्ड में संशोधन, मोबाइल नंबर अपडेट या फिर नया आधार कार्ड बनवाना आसान नहीं है। प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस कर्मी नए-नए कानून बताकर सुबह से लाइन में लगे आधे से अधिक ग्रामीणों को वापस भेज कर कुछ लोगों का संशोधन कर अपने काम की इतिश्री कर लेते हैं। बुधवार को सुबह से अपने नाती का आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगे मनियारी निवासी मोबीन अहमद ने बताया कि पोस्ट आफिस में आधार बनाने वाले कर्मी ने उन्हें यह कह कर लौटा दिया कि तुम्हारे नाती का जन्म प्रमाणपत्र पुराना है। इसे दूसरा रंगीन बनवाकर लाओ, तब आधार कार्ड बनेगा। जबकि जन्म प्रमाणपत्र को स्कैन करने पर बच्चे का पूरा विवरण आ रहा था। परेशान होकर मोबीन ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल के साथ ही चीफ पोस्टमास्टर जनरल को पत्र भेजकर की है। उन्होंने बताया इसी जन्म पर प्रमाण पत्र के साथ बना हुआ जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर मेरे एक बच्चे का आधार कार्ड कुछ दिन पहले बन गया है और इसे फर्जी बता रहे हैं,
आपको बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना कितना कठिन है कितनी लंबी प्रक्रिया होती है,
इसी तरह से टिकरिया निवासी सुदर्शन यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में एक बार जाने पर आधार कार्ड में कोई भी काम नहीं होता है। तीन-चार बार दौड़ाने के बाद ही पोस्ट ऑफिस कर्मी कोई काम करते हैं।
ग्राम सभा बबुरी निवासी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे आधार में सरनेम लगाना था तो उन्होंने उदय की स्पेलिंग (Uday) होना चाहिए तो (udai) लिख दिया और कहते हैं कि बाद में ठीक हो जाएगा इस तरह से परेशान करने का काम पोस्ट ऑफिस कर्मचारी के द्वारा लगातार किया जा रहा है, विभागीय कोई जिम्मेदारी न होने से मनमानी ढंग से कार्य करते हैं और जनता परेशान होती है।