सुल्तानपुर : सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने थाना बल्दीराय के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा अजीजपुर के युवक सूरजपाल s/o जयकरण पाल दूसरा युवक जिसका नाम शिवा पाल s/o रमेशपाल ग्राम सभा बीबीगंज की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आसपास के लोगों ने पहुंचकर एम्बुलेंस को फोन किया और चौकी वालीपुर को भी फोन किया। मौके पर चौकी इंचार्ज ने पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचवाया और कार को अपने कब्जे में लिया। वहीं कार चालक मौके से हुआ फरार । पूरी घटना केवटली चौराहे पेट्रोल पंप के पास की है।
