सुल्तानपुर : कानपुर में 18 और 19 मार्च को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 40 सदस्यीय दल रवाना हुआ। टीमें दो दलों में जिले से रवाना हुई टीम प्रभारी नीतीश पाण्डेय, अनुपम शुक्ला, अनिल सोनी, अंजनी नंदन पाण्डेय, अशरफ मोईद की अगुआई में बालक बालिकाओं की टीम रवाना हुई। अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए सुल्तानपुर जिले का प्रदर्शन हर वर्ष बढ़िया रहता है। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी ने बताया कि कानपुर में जिले के खिलाड़ी अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए खो खो बालिका, वॉलीबॉल बालक बालिका दोनो संवर्ग और जूडो कुश्ती में जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह ने बताया कि इस बार लखनऊ मे टेबल टेनिस में जिले के को एक गोल्ड मिला। कानपुर में भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे खेल शिक्षक व पात्रता प्रभारी मुनेंद्र मिश्र ने बताया कि खिलाड़ियों की पात्रता संबंधी कार्य पहले ही कर लिए गए है उन्हें प्रतिभाग करने में किसी तरह से कठिनाई नहीं होगी। खंड शिक्षा अधिकारी पूजा पाठक, कृष्ण कुमार मिश्र, बलदेव प्रसाद यादव के दिशानिर्देश में खिलाड़ी अपना दम खम दिखाएंगे। टीम व्यवस्था में संतशरण सिंह, रितेश त्रिपाठी, अन्वेष उपाध्याय, आलोक पाठक, मनदीप पाण्डेय, अरुण कुमार, जय कुमार, परमात्मा शंकर अवस्थी, फैजुल ,ओपी कनौजिया ने अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया।
