शाहजहांपुर :- उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में शुक्रवार देर रात टेंपो-बाइक भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। पूरा मामला यह कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांस रज्जवनगर निवासी आशाराम का बेटा प्रदीप अपने साथी गांव निजामपुर गौटिया निवासी सोमवीर के साथ शुक्रवार शाम बाइक से थाना कांट क्षेत्र में रिश्तेदारी में दावत खाने जा रहे थे। कांट रोड पर पिपरौला गांव के पास सामने आ रहे टेंपो से इनकी भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवीर व टेंपो सवार निगोही क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी मुकेश व कांशीराम कॉलोनी निवासी विक्की की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया है। सूचना पर पहुंचे प्रदीप के परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया है।
One comment
Pingback: योगी सरकार ने 23 IAS और 2 PCS अधिकारियों का किया तबादला - Newsindiadt.com