Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / योगी सरकार ने 23 IAS और 2 PCS अधिकारियों का किया तबादला

योगी सरकार ने 23 IAS और 2 PCS अधिकारियों का किया तबादला

लखनऊ :- योगी सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यहां 23 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है. इससे पहले सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये थे.

 
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर मन्नान अख्तर को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है. इसी तरह आशीष कुमार को उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण. शिबू गिरी को सीडीओ प्रयागराज, हर्षिता माथुर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, मोहम्मद शफकत कमाल को विशेष सचिव समाज कल्याण, राजेंद्र प्रसाद अपर निबंधक सहकारिता, नेहा प्रकाश को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, अविनाश कृष्ण सिंह को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, पवन अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा, गौरव सिंह को सीडीओ महाराजगंज, राकेश मिश्रा को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, एसपी शाही को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक विकास प्राधिकरण बनाया गया है.

शासन ने बृहस्पतिवार आधी रात बाद सात जिलों के डीएम के तबादले के साथ 30 आईएएस व दो पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था। शासन स्तर से सात जिलों के डीएम के तबादले की जानकारी सामने आई थी। बाकी तबादलों के बारे में जानकारी शुक्रवार को विभागों व जिलों से सामने आई। शासन ने सात में से छह जिलों से हटाए गए जिलाधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी है। हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को पहले ही बलिया का डीएम बनाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें-टेंपो-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

इसी प्रकार पीसीएस अधिकारियों में कुमार विनीत को एमडी यूपी डेस्को और विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, चित्रलेखा सिंह को अपर निदेशक उपाम भेजा गया है.

About News India DT

Check Also

धनंजय को ज़मानत से जौनपुर का चुनाव हुआ रोचक.. BSP को मिली संजीवनी

जौनपुर : जौनपुर पूर्व सांसद धनंजय सिंह HC से मिली जमानत के बाद फिलहाल बरेली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow