न्यूज़ इंडिया डीटी
संभल के थाना हयातनगर मैं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा तथा एसपी आलोक जयसवाल व क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर कुशल नेतृत्व चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे वांछित अपराधी अभियान के तहत उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ वांछित चल रहे अपराधियों की देखरेख शांति व्यवस्था के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई पुलिस ने बदमाशों को पशु काटने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया|
पकड़े गए बदमाश मारूफ पुत्र राहत मोहल्ला नूरियों सराय संभल अरशद पुत्र कुदरत नूरियों सराय संभल कलीम पुत्र सलीम निवासी
पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम चारों लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों पर जाकर घूमने वाले गोवंश पशुओं को पकड़ कर काटकर उनका मांस बेच देते हैं तथा जो भी मुनाफा होता है उसको हम चारों मिलकर बांट लेते हैं तथा अपने पास अवैध असला रखते हैं जिसने की अगर कोई हम को पकड़ने की कोशिश करता है तो हम उसको डरा धमका कर फायर कर उस जगह से भाग जाते हैं आज भी हमने पुलिस के डर की वजह से पुलिस के ऊपर फायर कर दिया था जिससे कि पुलिस डर जाए और हम लोग वहां से भाग जाए आज हम चारों ने मिलकर गोवंश को पास के ही जंगल से पकड़ा था जिसको हम काटने वाले ही थे जब तक पुलिस ने हमको पकड़ लिया हम चारों ने मिलकर पहले भी कई बार अलग-अलग स्थानों पर जंगलों में घूमने वाले गोवंश पशुओं को पकड़ कर काट कर उनका वध करके उनका मांस दे चुके हैं उस मामले में हम पहले भी जेल जा चुके हैं अब उनको कानूनी कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है|