न्यूज़ इंडिया डीटी
मध्यप्रदेश:- तराना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सोमवार को सुबह 7 बजे इंडिया खेल में एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में बालिकाओं की मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई जिसमें 70 बालिकाओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम टीना डोड, द्वितीय किरण केलकर, तृतीय बुलबुल चौहान रही। प्रथम पुरस्कार जेन मोबाइल की ओर से मोबाइल, द्वितीय पुरस्कार गोल्डी बेग सेंटर की ओर से स्पोर्ट्स बेग, तृतीय पुरस्कार मुरली पात्र भंडार की ओर से थरमस। तीनों स्थान प्राप्त बालिकाओं को लियाकत अली और पंकज राठौर की ओर से स्वर्गीय श्री मल राठौर की स्मृति में शील्ड।
10 तक स्थान प्राप्त बालिकाओं को परमार सर, तिलक अहिरवार, देव शक्ति एकेडमी की ओर से 200,200 रुपए , तराना प्रेस क्लब अध्य्क्ष अर्पित बोड़ाना एवं उनकी टीम की और से विशेष पुरुस्कार प्रथम विजेता को दिया गया वहीँ 70 बालिकाओं को मंगल सिंह की ओर से सो सो रुपए प्रथम से 10 स्थान प्राप्त बालिकाओं को खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से मेडल प्रदान किए एवं सभी को थाना प्रभारी संजय मंडलोई की ओर से सअल्पाहार दिया गया। यह जानकारी खेल युवा कल्याण समन्वयक शानू मकवाना ने दी