न्यूज़ इंडिया डीटी
जनपद सम्भल में टप्पे बाजो ने बेकरी ब्यापारी की बाइक में टक्कर मारकर बेकरी व्यापारी की जेव से 8 हजार की रकम पर हाथ साफ़ कर दिया,बेकरी व्यापारी के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक टप्पे बाज को पकड़ लिया जबकि एक टप्पेबाज भागने में कामयाव हो गया। राहगीरों द्वारा पकडे गए टप्पेबाज की जेव से व्यापारी की रकम बरामद करने के बाद भीड़ ने टप्पे बाज को जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है , पुलिस पकडे गए टप्पे बाज से पूँछ तांछ कर रही है।
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के फुब्बारा चौक है , बताया जा रहा है बेकरी व्यापारी बाइक से अपने घर जा रहा था ,इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक पर सबार टप्पेवाजो ने बेकरी व्यापारी की बाइक में टक्कर मारकर बेकरी व्यापारी को गिरा दिया इसी बीच टप्पेवाजो ने बेकरी व्यापारी की जेब में रखे 8 हजार रुपयों पर हाथ साफ़ कर दिया,जेब से रकम उड़ाए जाने पर बेकरी व्यापारी ने शोर मचा दिया। व्यापारी के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक टप्पे बाज को पकड़ लिया , पकडे गए टप्पेबाज की जेब से बेकरी व्यापारी की जेव से उड़ाई गई 8 हजार की रकम बरामद करने के बाद भीड़ ने टप्पेबाज को जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है,पुलिस पकडे गए टप्पे बाज से पूँछतांछ कर रही है।