न्यूज़ इंडिया डीटी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय गोरखपुर के दौरे पर हैं गोरखपुर का याद और उनका दो दिवसीय दौरा बताया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में 11:00 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरे जहां सेवा गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन गए यहां पर नाथ संप्रदाय पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन कर सभा को संबोधित किया उसके बाद सीएम योगी पहुंचे सर्किट हाउस के नक्षी भवन जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं के लिए 189 करोड़ लागत से तैयार होने वाले पर्यटन स्थलों के निर्माण के लिए शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का शिलान्यास किया उनके साथ उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और सदर सांसद रवि किशन ने मौजूद रहे अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं|
उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि पहले मंदिरों में फूल और खुशबू नदी में फेंक दिया जाते थे लेकिन अब उन चढ़ाए हुए फूलों से इत्र और अगर बत्तियां बन रही हैं जिससे रोजगार के भी आयाम सृजित हो रहे हैं इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर कचहरी क्लब के मैदान पहुंचे जहां पर उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग और उद्योगों से संबंधित उत्पादों का निरीक्षण कर उद्यमियों से बातचीत की अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी जिले में अगर उद्यमियों की कोई परेशानी है तो परेशानी कचोरी निस्तारण करवाया जाए इसके अलावा सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद स्कूली विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत किया और छात्राओं से पूछा कोचिंग आने जाने में कोई दिक्कत कोई परेशानी तो नहीं होगी जब जब पूर्वांचल आते हैं पूर्वांचल को एक बड़ा तोहफा देकर जाते हैं और उसी क्रम में यह दौरा काफी खास माना जा रहा है|