Breaking News
Home / क्राइम / अवैध शराब माफियाओं की खेर नहीं -थाना प्रभारी गिरीश शर्मा

अवैध शराब माफियाओं की खेर नहीं -थाना प्रभारी गिरीश शर्मा

न्यूज़ इंडिया डीटी

मध्यप्रदेश:- दतिया। पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ एवं पुलिस कमल मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरूला उप निरीक्षक गिरीश शर्मा पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर फुलरा नहर की पुलिया के पास वाहन क्रमांक MP07 CA 0927 शेवरेले कार को रोका चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम सोनू उर्फ अशोक शिवहरे पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल शिवहरे उम्र 40 साल निवासी रंगियाना मोहल्ला चार शहर का नाका थाना किला गेट ग्वालियर का होना बताया वाहन को चेक किया तो वाहन की पीछे डिग्गी में देसी मदिरा प्लेन की 7 एवं देसी मदिरा मसाला की 4 पेटियां कुल 11 बेटियां जिनमें 495 क्वार्टर, रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब की 1 पेटी जिसमें 12 बोतल, मैक डवल अंग्रेजी शराब की 1 पेटी जिसमें 12 बोतल एवं मैक डवल अंग्रेजी शराब की 2 पेटियां जिनमें 96 क्वार्टर कुल 135 लीटर शराब कीमती करीबन ₹82200 एवं वाहन क्रमांक MP07 CA 0927 शेवरेले कार अवैध रूप से शराब को परिवहन करते पाए जाने से मौके पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत शराब एवं वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में चिरूला थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश शर्मा सहित चिरूला पुलिस टीम की अहम भूमिका रही ।

 

 

About News India DT

Check Also

यह खबर हैरान कर देगी

टिकट के लिए पैसा नही था, तो ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow