कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान हैं। इस परेशानी से बॉलीवुड सिलेब्स भी अछूते नहीं। वेटरन ऐक्टर धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसका साथ बताया है कि कोरोना के बीच बढ़ती उदासी को वह कैसे दूर कर रहे हैं। उनका ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस पर रवीना टंडन ने भी प्यार दिया है।
धर्मेंद्र ने दिखाया कैसे दूर करते हैं उदासी
धर्मेंद्र ने वीडियो के साथ लिखा है, बढ़ते कोरोना वायरस की खबर सुनकर मन उदास हो जाता है… तो यहां चला आता हूं। प्लीज प्लीज टेक केयर। वीडियो में वह गाय और उसकी बछड़ी को प्यार और किस करते दिख रहे हैं। धर्मेंद्र बताते हैं कि यह उनकी फैमिली है, यहां आकर उनको बहुत खुशी मिलती है।