Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वाराणसी में कोविड के प्रसार को रोकने तथा आमजनमानस की जाँच ,वैक्सिनेशन ,हॉस्पिटल सुविधा तथा कोविड सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान

वाराणसी में कोविड के प्रसार को रोकने तथा आमजनमानस की जाँच ,वैक्सिनेशन ,हॉस्पिटल सुविधा तथा कोविड सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान

न्यूज़ इंडिया डीटी 

जनपद वाराणसी में कोविड के प्रसार को रोकने तथा आमजनमानस की जाँच ,वैक्सिनेशन ,हॉस्पिटल सुविधा तथा कोविड सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान हेतु सिगरा स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर निम्नलिखित नम्बर क्रियाशील हैं जिनपर २४ घंटे कॉल करके अपनी कोविड सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
1077
0542-2720005
0542-2221937
0542-2221942
0542-2221941
0542-2221944
0542-2221939

इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉज़िटिव व्यक्तियों को कॉल करने, उनको इलाज की जानकारी देने तथा किसी पॉज़िटिव रोगी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भेजने के लिए पहली कॉल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सिगरा के माध्यम से की जाती है। इसके उपरांत आगे की दिनों में कॉल करने और स्वास्थ्य जानकारी लेने और आवश्यक सूचना देने की व्यवस्था हेतु विकास भवन में २० पृथक टेलीफ़ोन सहित होम आइसोलेशन कॉलिंग सेंटर स्थापित किया गया है जहाँ से प्रतिदिन दो पालियों में प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार कोविड मरीजो से सम्पर्क किया जाएगा। इसके लिए 40 विकास भवन के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

कोविड के प्रसार क़ो रोकने हेतु कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग और उनको आइवरमेक्टिन दवाइयों के वितरण तथा कोविड सम्बंधित जानकारी के प्रसार हेतु शिक्षा विभाग की 500 टीमें लगा दी गयी है जो बीएसए वाराणसी कार्यालय को केंद्र बनाकर यह कार्य कर रही है। इन 500 टीम के लिए 25 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इससे कांटेक्ट ट्रेसिंग की रफ्तार बढ़ेगी।

About News India DT

Check Also

महिला दिवस महिलाओं के लिए सिर्फ शुभकामना दिवस न रह जाएं

*बीसीएल की महिला उद्यमियों ने महिलाओ को आत्म निर्भर को बताया प्रतिबद्धता* Lucknow / लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow