न्यूज़ इंडिया डीटी
संभल:- की ग्राम मऊ भूड़ में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई।
देशभर में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती उत्साहपूर्ण माहौल में मनाई जा रही है, इस अवसर पर जनपद संभल की ग्राम मऊ भूड़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बाबा साहेब के अनुयायियों ने अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी पूर्णतया पालन किया गया।इस मौके पर ताहिर खान,डो गुड्डू और ओमपाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ग्राम में धूमधाम के साथ अम्बेडकर जयंती मनाई जाती थी लेकिन पिछले साल तो कोरोना की बजह से कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था और इस वर्ष भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ही अम्बेडकर जयंती मनाई गई है।