न्यूज़ इंडिया डीटी
गाजीपुर: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार और जिले मे अबतक हो चुकी सौ से अधिक मौतो पर पंचायत चुनावों के नामांकन का तडका लगाने सैकडो प्रत्याशी व उनके तीमारदारों की भीड ने यह साबित कर दिया कि जिले के लोग माक्स का ब्रह्मास्त्र लेकर कोबिड नियमो की ऐसी की तैसी करने पर आमादा है.
गाजीपुर जिले के राइफल क्लब मे बदतर दिखे कोबिड इंतजामों के हाल
तमाम बैरिकेटिंग शोसल डिस्टेंस, हाथ धोने जैसे कानून का मजाक जिला मुख्यालय पर बना जहा राइफल क्लब मे पंचायत चुनाव का पर्चा मिल रहा था.
दो गज दूरी का कानून होता रहा तार तार
सुरक्षा के लिए लगाये गये सुरक्षा कर्मियो व महिला आरक्षियों समेत राइफल क्लब के अंदर बाहर तैनात पुलिस कर्मियों को भीड से बचने का प्रयास करना पडा.
भयावह परिणाम की आशका से सहमे तमाशबीन लोग
राइफल क्लब मे एक साथ जुटे सैकडो लोगों ने जिले मे चल रही कोरोना की लहर को चकमा देने का प्रयास किया है इसके परिणाम सकारात्मक तो कत्तई नही आयेगे.
भीड मे बिना माक्स के लोगो के चालान का कोरम भी पुलिस ने किया पूरा
दूसरी तरफ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने वाली टीम ने तज्ञाम ऐसे चेहरो को भीड मे खोज लिया जो बिना माक्स भी पर्चा लेने आ गये थे.और भीड मे घूम रहे थे. सैकडो महिला व पुरुष उम्मीदवार कडी धूप मे जमीन पर बैठकर ब्यवस्था को कोसते नजर आये.
सैकडो लोगो के हाथ धोने का इंतजाम नही कर पाया प्रशासन
पर्चा काउंटर पर अलग अलग लाइनो मे लगे सैकडो लोग चुनाव लडने की सनक मे कोबिड प्रोटोकॉल की ऐसी की तैसी कर दिए. सबसे बडी बात यह कि यहा आये लोगो को बार बार हाथ धोने के लिए पानी का भी इलजाम नही हो पाने से लोग प्यास लगने पर भी मारे मारे फिरते नजर आये.