बीकापुर:- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को गैर समुदाय के युवक द्वारा अपने परिजनों के सहयोग से बहका फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। आरोप है कि गांव का ही निवासी चंदन पुत्र नौशाद उसकी 17 वर्षीय पुत्री को वहका फुसला कर शनिवार दोपहर भगा ले गया। काफी खोज बीन के बाद भी पुत्री का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुत्री अपने साथ घर में रखा 45000 रुपए तथा अपने शैक्षिक अभिलेख भी ले गई है। आरोपी युवक चंदन उसके पिता नौशाद पुत्री का धर्म परिवर्तन कराके विवाह करने की फिराक में है।