देवरिया जनपद के थाना खुखुंदू क्षेत्र के बरौना गांव के रहने वाली एक विवाहिता प्रीति उर्फ़ रेखा पत्नी संजय गुप्ता और उसके परिवार वालो ने उसके बच्चे के साथ ससुराल वालो ने घर से बाहर निकाल कर विवाहिता को मारा पीटा गया।
महिला इंसाफ के लिए पहुंची महिला थाना
पीड़िता प्रीति गुप्ता ने बताया कि जब हम अंदर तहरीर लेकर गई तो अंदर मुझे बोले लोग पहले आप सोच समझ लो उसके बाद 2 से 3 दिन में हम बुलाएंगे फिर हम देखेंगे क्या करना है ।
वाह महिला थाना क्या इंसाफ है
महिला थाने के बाहर महिला रोती बिलखती रही घंटो लेकिन महिला तहरीर तक नही लिया गया