Breaking News
Home / #newsindiadt / मुख्य विकास अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केंद्र और सी एच सी का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केंद्र और सी एच सी का आकस्मिक निरीक्षण

विसंगति पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती का मानदेय अवरूद्ध करने का दिया निर्देश

सुल्तानपुर : पोषण पखवाड़ा के आरंभ पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पैगापुर 2 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजुम बनो द्वारा अवगत कराया गया की बच्चे खाना खा रहे है तथा वजन लेने की कार्यवाही की जाएगी। सुबह से एक भी बच्चे का वजन एवम लंबाई न लिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री का मानदेय अवरुद्ध करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार को निर्देशित किया गया की सतत पर्यवेक्षण करते हुए पोषण पखवाड़ा में बच्चो के वजन एवम लंबाई लेते हुए भारत सरकार द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रतिदिन आख्या प्रस्तुत करेंगे। इसी क्रम में सी डी ओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार का औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सी एच सी कुड़वार के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीक्षक उपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त बच्चो के डॉक्टर डॉक्टर अजय सोनी द्वारा ओ पी डी में मरीज देखने का कार्य किया जा रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई अच्छी पायी गई तथा कायाकल्प का कार्य होना पाया गया। पीडियाट्रिशियन द्वारा ओ पी डी में केवल 4 बच्चो को ही देखा गया था। सी डी ओ द्वारा निर्देशित किया गया कि चूंकि बाल रोग विशेषज्ञ नियमित रूप से 3 दिवस कुड़वार अस्पताल पर आते है अतः इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए यदि मरीज उपलब्ध न हो तो यथा संभव अन्य ओ पी डी कार्य संपादित करे। तदोपरांत फार्मेसी का निरीक्षण किया गया, जिसमे फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्य किया जा रहा था। ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन रजिस्टर में पैरासिटामोल सिरप का मिलान किया गया, जो 20 कम पाई गई। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया की साफ सफाई एवम रंगाई पुताई कराए जाने के कारण सामान अस्त व्यस्त है सामान को ठीक करा पंजिका अद्यावधिक कर लिया जायेगा। इसके उपरांत TB क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। यहां एक टीबी मरीज श्रीमती सरोज अपनी दवाई लेने आई थी। इनसे यह पुछने पर कि क्या इन्हें प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली 500 रुपए की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हो रही है, अनभिज्ञता जाहिर की गई। तत्काल इनका अकाउंट नंबर प्राप्त कर उसे ऐप पर खोल कर दिखाया गया, जिसमे इन्हे पिछले 5 माह से प्रोत्साहन राशि सीधे इनके खाते में अंतरित की जा रही थी। इसके उपरांत एन एच एम के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक इकाई का निरीक्षण किया गया, जिसमे ब्लॉक अकाउंट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया की लगभग 1800 प्रसव इस वित्तीय वर्ष में कराए गए है, जिसमे 1350 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार तथा शेष 450 प्रसव अन्य प्रसव केंद्र यथा पी एच सी अलीगंज, पी एच सी हरखीपुर तथा उपकेंद्र रामपुर पर किए गए। एक लाभार्थी जननी सुरक्षा योजना की श्रीमती पायल को योजनांतर्गत मिलने वाली धनराशि का निरीक्षण किया गया, जिसमे पाया गया की आशा का 600 रुपए का भुगतान हो चुका है। श्रीमती पायल का कार्ड बना है तथा सभी जानकारी दी गई है। इस माह इनका भुगतान भी कर दिया जाएगा। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तर से धनराशि विलंब से प्राप्त होने पर भुगतान विलंब हो जाता है। यदि धनराशि समय से प्राप्त हो तो लाभार्थी को निर्धारित अवधि में धनराशि का प्रेषण कर दिया जाए।

About News India DT

Check Also

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अयोध्या, हनुमानगढ़ी और राम लला किया दर्शन पूजन

अयोध्या : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अयोध्या, हनुमानगढ़ी और राम लला किया दर्शन पूजन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow