Breaking News
Home / #newsindiadt / बाईक महारैली व जनसभा में ‘‘मतदाता वोट भिक्षाम् देहि’’ की डीएम ने की पुकार

बाईक महारैली व जनसभा में ‘‘मतदाता वोट भिक्षाम् देहि’’ की डीएम ने की पुकार

भदोही : भदोही जनपद में 25 मई को शत्-प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक महारैली व जनसभा की शुरूवात विकास खण्ड औराई सभागार में उपस्थित महिलाओं को नमन करते हुए पिंक मतदाता संगोष्ठी से हुआ।
सीडीपीओ रीता अवस्थी के नेतृत्व में गुलाबी साड़ी पहनी 500 से अधिक आगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नमन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में 25 मई को आधी आबादी की पूरी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी है, मुझे पुरा भरोसा है मतदान के दिन भी नारी शक्ति मतदान करने में आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति लोकतंत्र की पहचान है। महिला मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिसा है। वोट देना महिला समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने महिलाओं को वोट देने से समाज में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन-‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ को सार्थक रूप देना है।
तत्पश्चात् विकास खण्ड औराई परिसर में स्थित शहीद स्तम्भ पर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नवीन गुप्ता ने पुष्पाजलि अर्पित करते हुए देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति करने वाले अमर सेनानियों के स्वतंत्र व लोकतांत्रिक देश बनाने के सपनों को जनपदवासी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हें सच्ची श्रद्धाजलि देंगे।
स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता महारैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने स्वयं बाईक चलाते हुए हजारों बाईक सवारों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में चीनीमिल गेट होते हुए सर्विस लेन से माधोसिंह अण्डरपास पर जनसभा किया। यहॉ पहले से मौजूद सैकड़ों मुस्लिम महिला मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आस-पास क्षेत्र की सभी महिलाये बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए अपना अमूल्य मत देगी। औराई विकास खण्ड से निकली बाईक रैली लगभग 10 कस्बो 35 ग्राम पंचायतों से होते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में समापन संगोष्ठी के साथ समाप्त हुई। इस दौरान पूरे रास्ते में पड़ने वाले 25 से अधिक बेसिक व हाईस्कूल, इण्टर के छात्र/छात्राओं ने पंक्तिबद्ध खड़े होकर पुष्प वर्षा कर ‘मम्मी पापा भूल न जाना, 25 मई को वोट देने जाना’ आदि नारों से जिलाधिकारी सहित बाईक रैली का स्वागत किया। इसी क्रम में 25 से अधिक ग्राम पंचायतों, चौराहों, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रत्येक जनसभा में जिलाधिकारी ने जहॉ एक तरफ उपस्थित बुर्जुग मतदाताओं को माला पहनाकर व सम्मानित करते हुए उनका अर्शिवाद लिया तो वही दूसरी तरफ फस्ट टाईम वोटरों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात् रैली नगर पंचायत घोसिया कार्यालय पहुॅचने पर घोसिया अध्यक्ष द्वारा स्वागत करते हुए उपस्थित जनसमूह ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सूर में सूर मिलाते हुए ‘‘अबकी बार अस्सी पार’’ का नारा बुलंद किया। औराई बस स्टेशन पर बाईक रैली पहुॅचने पर कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्रामवासियों ने बाईक रैली का स्वागत कर जिला निर्वाचन अधिकारी के जागरूकता पहल की सराहना किया। जनसभा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूक किया कि जिनका अभी तक मतदाता पंजीकरण नही हुआ है। वे अन्तिम तिथि 25 अपै्रल तक अवश्य करा ले। उनके पूछने पर जनसमूह में से कुछ लोगों ने मेरा मतदाता पंजीकरण नही हुआ है। जिलाधिकारी ने तुरन्त उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति से ग्रामीणों का परिचत कराते हुए निर्देशित किया कि जो लोग अभी तक छूटे है उनका अविलम्ब पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराये। बाईक महारैली उगापुर बाजार में जनसभा कर नहर से होते हुए भरोसगंज बाजार पहुॅची जहॉ प्रतिक्षारत हजारों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधानों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि आज ये भरोसगंज बाजार में उमड़ा जनसैलाब आपकों भरोसा दिलाता है कि हम सभी 25 मई को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र को वोट देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहॉ उपस्थित एक बुर्जुग मतदाता को माल्यापर्ण कर उनके वोट देने के जुनुन को सराहा, तो वही उपस्थित पहली बार मतदान बनी एक 18 वर्षीय युवती को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मिठाई खिलाकर मूॅह मीठा किया।
तत्पश्चात् महारैली आगे बढ़ते हुए भक्तापुर स्थित इद्रप्रथ लॉन पहुॅची जहॉ पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रवासी मतदाताओं से वार्ता के क्रम में मुम्बई में कामगार आनन्द पाण्डेय व प्रभात जी से टेलीफोनिक वार्ता करते हुए कहा कि ‘‘हैलो नमस्कार, मैं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भदोही बोल रहा हॅू 25 मई को आपके जनपद भदोही में लोकसभा का मतदान होना है आप घर पर आकर परिवार के साथ 25 मई को अवश्य वोट करें’’ आने जाने में कोई दिक्कत हो तो अवश्य बताये। डीएम द्वारा स्वयं फोन कर हाल लिए जाने पर प्रवासियों ने उत्साह से उनके इस पहल की सराहना किया। महराजगंज बाजार चौक पर महारैली का बैण्ड बाजे गाजे बाजे के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया। बच्चें व युवा उत्साह से नाचने लगे। सभी से जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 मई को वोट कराने की जिम्मेदारी सौपी।

तत्पश्चात् महारैली अपने अन्तिम पड़ाव समापन स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में एक विशाल जनसभा के समाप्त हुई। स्वीप के अन्तर्गत इस शानदार व सफल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगो ने सहभागिता किया। जनपद के स्वीप आइकॉन शिक्षक अशोक गुप्ता ने मतदाताओं को जागरूक किया।
विकास खण्ड औराई से विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज तक लगभग 35 किलो मीटर की यात्रा में डीजे रथ व हजारों बाईक सवारों ने मतदान आधारित गीत व विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को 25 मई मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। पूरे रास्ते भर-बने भदोही की शान, करें 25 मई को मतदान। आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराए। मेरा भदोही मेरी शान, 25 मई को करें मतदान। कालीन है जिसकी पहचान, उसे है लोकतंत्र पर अभिमान। भदोही ने ठाना है, 25 मई को मतदान करना है। कालीन पर चलना है, तो मतदान अवश्य करना है। सशक्त लोकतंत्र के लिए, हर एक वोट जरूरी होता है। 25 मई को वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है। भदोही का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए, मतदान करने अवश्य जाए। हे मतदाता, वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता। 25 मई को मतदान कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाये। आदि नारों की गूज से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में समापन संगोष्ठी में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने इस मतदाता जागरूकता बाईक महारैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए सम्मलित सभी अधिकारियों/शिक्षकों/कृषि व पुलिस विभाग व जनपदवासियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने स्वीप प्रभारी यशवंत कुमार सिंह, बीडीओ औराई नवीन गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमनसिंह चावड़ा एवं डॉ0यू0पी0 सिंह, नाजिर प्रमोद पाण्डेय की सफल व्यवस्था बनाने हेतु सराहना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को एक विशेष संदेश दिया कि मतदान एक सशक्त, समृद्ध लोकतंत्र का परिचायक है आई सभी मिलकर अपनी भागीदारी निभाएं, और मतदान करें। ‘‘अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान।’’ उन्होंने कहा कि 25 मई को वह समय आ गया है जब हम सब मिलकर वोटर देकर अपना नैतिक कर्तव्य निभाये। मतदान अधिकार है, देश का सम्मान है।

उन्होंने अपने सभी जनसभा में मतदाताओं से कहा कि आप सभी लोग कार्य हेतु अधिकारियों के यहॉ जाते है, आज खुद जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जनपद के सारे अधिकारीगण आपके गॉव, बाजार, द्वार पर वोट की भिक्षा मागने आये है कि ‘‘मतदाता वोट भिक्षाम् देहि।’’ उन्होंने बताया कि हम सभी वोट की भिक्षा इस लिए मॉग रहे है कि आप 25 मई को अवश्य वोट करते हुए मतदान प्रतिशत में जनपद भदोही एक रिकार्ड बनाये। लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के फस्ट टाईम युवा वोटर, महिला, दिव्यांगजन, सीनियर सिटिजन, सहित आम मतदाता लोकसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़कर वोट करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी अपने वोट रूपी आहूति देना सुनिश्चित करें, तभी यह लोकतंत्र का उत्सव सफल बनेगा। उन्होंने बताया कि अग्रिम दिनों में भी मतदाता रैली ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सभी लोग मतदान करने का शपथ ले कि अपने अधिकार और जिम्मेदारी को निभाते हुए राष्ट्रहित में 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान कर, देश के लोकतांत्रिक विकास में अपना योगदान अवश्य दे। जनपदवासियों ने आज इस ऐतिहासिक व सफल मतदाता जागरूकता रैली को निकालकर स्वीप के उद्देश्यों को सफल व साकार किया। सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत संचालित किया जाता है। 25 मई को अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट से सबकी भागीदारी सुनिश्चित होती है। 25 मई को वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है।
ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में एसडीएम औराई आकाश कुमार, सीएमओ संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्या, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, डीआईओएस विकायल भारती, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा व डॉ0 यूपी सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, बेसिक व इण्टर कालेज के शिक्षक, बड़ी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

About News India DT

Check Also

सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु अब तक कुल 13 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखि

सुलतानपुर  : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 38-सुलतानपुर संसदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow