Breaking News
Home / देश / भोरासा स्वास्थ्य केंद्र में लगी बुजुर्गों की भीड़ सभी अपने अपने माता-पिता दादा-दादी को लेकर पहुंचे टीका लगवाने के लिए

भोरासा स्वास्थ्य केंद्र में लगी बुजुर्गों की भीड़ सभी अपने अपने माता-पिता दादा-दादी को लेकर पहुंचे टीका लगवाने के लिए

न्यूज़ इंडिया डीटी

मध्यप्रदेश:- भौरासा नगर के शासकीय अस्पताल में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का टीकाकरण शुरू हो गया है जिसमें आज सुबह 9:00 बजे से ही नगर के वरिष्ठ जन कोरोना का टीका लगाने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे थे मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जावेद पटेल ने बताया की कोरोना को लेकर सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए रोज के 120 डोज देने का सुनिश्चित किया गया है जिसमें 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के गंभीर बीमारी वालों को और 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा रहा है डोज देने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल में ही रखने की समझाइश भी दी जा रही है अगर किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तुरंत चेक कर उपचार शुरू किया जा सके वैक्सीन जो कि निशुल्क है जिसमें अवकाश और मंगलवार शुक्रवार दिवस को छोड़कर बाकी सभी कार्य दिवस में वैक्सीनेशन किया जाएगा जो कि सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक का समय दिया है फिलहाल नगर को 500 डोज उपलब्ध कराए गए हैं |

जिसमें अब अगला वैक्सीनेशन सोमवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा जिसके ऑनलाइन आधार कार्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और भौरासा अस्पताल के वैक्सीनेशन जिला प्रभारी कैलाश कल्याणी भी उपलब्ध रहे साथ में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गुरप्रीत कोर कैलाश कुंभकार सतीश तिवारी धर्मेशवरी कुशवाह आबिद खान आदि मौजूद रहे और वैक्सीनेशन मैं नर्स सीमा गिरगुणा पवन चौधरी भावना तारे राजा तिवारी माया परमार के द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है नगर में ही कोरोना वैक्सीननेशन होने की जानकारी मिलने पर अधिक से अधिक लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं और सभी के लिए यह एक हर्ष का विषय बना हुआ है|

वही मंडल महा मंत्री संजय यादव ने बताया की जिले मे कई जगह टिके लगाने का कार्य शुरु हो चुका था परंतु भोरासा मे नही हो पाया था तब देवास जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जी से चर्चा करने के बाद उनके द्वारा यहां भी स्वास्थ्य विभाग को निवेदन कर यहा भी यह व्यवस्था करवाई मुझे सोनकच्छ ओर भोरासा का टीकाकरण के लिए प्रभारी भी बनाया गया है जिसमें सुनिश्चित किया गया है कि दोनों नगर के कोई भी वृद्धजन टीकाकरण से ना छूट पाएं ।

About News India DT

Check Also

मरहूम बाहुबली का करीबी विक्की बना संघ के मुस्लिम मंच का पूर्वांचल सह संयोजक

गाजीपुर : मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े लोग अब मुख्तार अंसारी की मौत के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow